सुभाष चंदेल
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के बिलासपुर जिले से सामने आया है। जहां पर एक तेज रफ़्तार ट्रक सोमवार दोपहर बाद नेशनल हाई-वे 205 चंडीगढ़-मनाली पर जामली नामक स्थान पर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। बताया गया कि यह हादसा इतना भयानक था कि ट्रक चालाक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त पेश आया जब ट्रक स्वारघाट से बिलासपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच वह अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फुट खाई में लुढ़क गया।
इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचान गोपाल चंद (18) पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव काथला (नालिया) डाकघर स्वारघाट, तहसील श्रीनयनादेवी जी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के संबंध में आगामी कारवाई शुरू कर दी है।