हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से आपराधिक वारदात और खूनी संघर्ष की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के ऊना जिले से सामने आया है। जहां सड़क पर गाड़ी को पास न देने को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। बताया जा रहा है कि एक पक्ष से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा का भतीजा भी शामिल है।
इस वारदात को लेकर एक पक्ष ने दूसरे के खिलाफ चाकू से वार करने का आरोप लगाया, जबकि दूसरे ने भी पहले के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन युवकों के साथ हथियारों से लैस होकर उस पर हमला करने का आरोप जड़ा है। घटना में घायल लोगों का इलाज और मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के पर क्रॉस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।