हिमाचल प्रदेश में आठ जिलों के डीसी समेत कुल 43 आईएएस अफसरों का तबादला करने के बाद अब सूबे में भारतीय पुलिस सेवा से जुड़े अधिकारियों के तबादलों की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार द्वारा इस कड़ी में काम किया जाना शुरू कर दिया गया है, इसके लिए गृह विभाग कसरत कर रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ आला पुलिस अधिकारियों सहित कई जिलों के एसपी, एएसपी व डीएसपी बदले जाएंगे। सीआइडी, विजिलेंस में भी बदलाव संभव है। बता दें कि मौजूदा समय में चार जिलों के एसपी को दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया है।
इनमें कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन, बद्दी के एसपी रोहित मालपानी, कुल्लू के एसपी गौरव, किन्नौर के एसपी एसआर राणा शामिल हैं। राणा इससे पहले 2009 से 2011 तक लाहुल स्पीति के एसपी रह चुके हैं।