हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देर रात तीन आईएएस और 12 एचएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव कर दिया। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रियतु मंडल को राज्यपाल का नया सचिव लगा दिया गया है।
राज्यपाल के सचिव रहे राकेश कंवर को विशेष सचिव वित्त के साथ राज्य परियोजना अधिकारी शून्य बजट प्राकृतिक खेती के साथ निदेशक राज्य ऑडिट विभाग का जिम्मा सौंप दिया है। वहीं, विशेष सचिव वित्त रहे राजेश शर्मा को पंजीयक सहकारी सभाएं लगा दिया गया है।
इसके साथ ही स्थानांतरणाधीन चल रहे एचएएस अधिकारी विनय धीमान को पालमपुर नगर आयुक्त, डॉ. आशीष शर्मा को एसडीएम धीरा, प्रीति पाल सिंह को अतिरिक्त नगर आयुक्त पालमपुर, चेत सिंह को एसडीएम चौपाल, नरेंद्र कुमार को आरटीओ सोलन, विश्रुत भारती को संयुक्त नगर आयुक्त सोलन लगाया है