सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित शिलाई उपमंडल में टिम्बी-बकरास मार्ग पर एक बड़ा हाद्स होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर बारातियों से भरा एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिसकी वजह से कुल 9 लोगों की जान चली गई है। वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़ने का अभी अनुमान जताया जा रहा है।
शुरूआती जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने तुरंत ही रेस्क्यू शुरू कर दिया था। मगर ज्यादातर लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चडेऊ से बारातियों को लेकर बोलेरो कैंपर बकरास की तरफ जा रही थी।
इस बीच पशोग नामक जगह पर चालक ने गाडी का नियंत्रण खो दिया और बोलेरो कैंपर खाई में जा गिरी। वहीं, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा फिलहाल शवों की शिनाख्त की जा रही है. अबतक सामने आई अपडेट के अनुसार हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन बताया ये जा रहा है कि अधिकतर युवा ही इस वाहन में सफर कर रहे थे।