23 जून को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जन्मदिवस के शुभअवसर पर कांगड़ा जिला के सभी ब्लोको में आशा कार्यकर्ताओं को शक्ति हेल्प लाइन किट देने का कार्य शुरू किया गया है। इसमें शुरुआती दौर पर बैजनाथ , सुलह, जयसिंहपुर, धर्मशाला , शाहपुर , ज्वाली , चुनाव क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं जी करोना फ़्रंटलाइन वर्कर्स भी है उनको करोना किट प्रदान की गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोरी लाल, जगजीवन पाल, यादवेंद्र गोमा ,केवल सिंह पठानिया ,ओबीसी प्रकोष्ठ के चेयरमैन दिलावर सिंह छोटू ने एक संयुक्त बयान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के शक्ति हेल्पलाइन कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे अग्रणी पंक्ति के कोरोना यौद्धाओं के मनोबल को बढ़ावा मिल राह है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के सभी ब्लोको मे शक्ति हेल्पलाइन शुरू किया गया है जो कोरोना से प्रभावित लोगों की हर प्रकार से मदद कर रहा है।इसके तहत कोरोना यौद्धाओं को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।