हिमाचल प्रदेश सरकार के एक विधायक के खिलाफ उसकी HAS पत्नी ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। साथ ही उनके साथ आगे रिश्ता ना रखने की बात कही है । बता दें कि हाल में विधायक व HAS महिला अधिकारी की शादी हुई थी जिसके बाद से उनका पारिवारिक रिश्ता ठीक नहीं चल रहा ।
विधायक की पत्नी का साफ तौर पर आरोप लगाया है कि वह ओर विधायक कॉलेज के समय से अच्छे दोस्त थे फिर प्यार के सम्बंध आगये। लेकिन उस दौरान भी वे मेरे साथ मारपीट करते थे और इसी वजह से मैंने उनके साथ रिश्ता तोड़ दिया था। लेकिन जब वे विधायक बने तो 2019 में वह फिर मेरे पास आए और फिर मुझे अपनी बातों के विश्वास में लिया और फिर से हमारा रिश्ता आगे बढ़ा।
महिला अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ में हम एक होटल में रुके थे। शादी से पहले उस दौरान में विधायक ने मेरे साथ बहुत मारपीट की उसके बाद में मुझे इमोशनल ब्लैकमेल किया और मैं फिर मांन गई। उसके बाद हमने कोर्ट मैरिज भी की। विधायक ने मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए कोर्ट मैरिज की शादी के बाद से ही मेरे साथ मारपीट जारी है और मुझे मैंटली हरास किया जा रहा है। मुझे ओर मेरे परिवार को जान का खतरा भी है। क्योंकि विधायक हमेशा मुझे अपने आप को कुछ करने की धमकियां देते रहते हैं और कई बार अपने आप को बोतल से या अन्य हथियारों से मार चुके हैं। HAS अधिकारी ने बताया कि इस बाबत मैने पुलिस में भी शिकायत दे दी है ।