देशभर के साइकिलिस्ट पहुंचेंगे लाहौल
लाहौल स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन और जिला प्रशासन 11 जुलाई को केलांग में आयोजित करेगी ग्रे गोस्ट एम टी बी चैलेंज स्नो लेपरड के संरक्षण के थीम पर इसका नाम रखा गया है।
जिसमें मास्टर्स(45+), पुरुष ऐलीइट, पुरुष अंडर 19,पुरुष अंडर14, महिला ऐलीइट , महिला अंडर 18 वर्ग केटीगिरी आयोजित की जाएगी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन के लिए संघ तैयार हैं लगभग 2 लाख के करीब ईनाम राशि दी जाएगी ।
कोरोना काल में साइकिल का क्रेज युवाओ में बड़ा है , फिटनेस के तौर पर पसंद किया जा रहा है और यह एक ईको फ्रेंडली प्रतियोगिता होने के कारण सभी के लिए अच्छा है ।
एसपी मानव वर्मा का कहना है प्रशासन प्रतियोगिता को आयोजित करने में एसोसियेशन की हर सम्भव मदद करेगी ।
एसोसिएशन के सदस्य अशोक, राहुल, नवांग , दीपक और कुंगा बौद्ध ने बताया कि तैयारी जोरों शोरो पर है सभी ऑफ रोड रूट जिसमें केलांग से स्टिंगरी, प्यूकर, कारदंग, गवाजांग, छुरपाक, गोशाल, मुलिंग पर काम किया जा रहा जिसमें स्थानीय युवाओं ने मदद की जा रही है।
युवाओं को स्वास्थ्य रखने और पर्यटन को बढावा में भी मदद मिलेगी ।