कोरोना महामारी के कारण जहाँ हिमाचल में आए दिन मौत की खबरे सुनने को मिल रही थी वहीं आज igmc में कोविड मरीजों के लिए एक खुशखबरी मिली । बता दे igmc में 92 गंभीर मरीजों की भर्ती हुई थी जिसमें आज 52 गंभीर मरीज़ो ने सामान्य हवा में सांस ली । स्वास्थ्य विभाग ने सभी को दो मीटर दायरा और मास्क लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।आईजीएमसी में राहत की खबर ये भी है कि अस्पताल में अब ज्यादा बेड लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए है।
जिसमें 82बेड्स क्रिटिकल मरीजों के लिए, तीस बेड्स कोवीड़ पॉजिटिव स्टेबल मरीजों के लिए, जिसमें स्टेप डाउन क्रटिकल केयर यूनिट में तीस यूनिट, ट्राइज वार्ड में तीस बेड लगा दिया गए है । आईजीएमसी प्रशासन ने साफ किया है कि समय पर मरीज को अस्पताल आना चाहिए। कई मरीज़ देरी से अस्पताल आ रहे हैं। जिससे उनकी जान बचाना भी मुश्किल हो रहा है