राजधानी के तारादेवी के घने जंगल में दबिश देकर पुलिस ने जुआ खेल रहे 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 11 हजार से अधिक की नकदी और ताश की पत्ती बरामद हुई है। सभी आरोपी सिरमौर के शिलाई के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध गैंबलिंग एक्ट में केस दर्ज किया है।
पुलिस को मंगलवार शाम को टाॅप गियर के पास तारादेवी जंगल में जुआ खेलने की जानकारी मिली। पुलिस ने घरे जंगल में छापामार कार्रवाई कर मौके से आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपी कोरोना संकट में रोजगार खोने के बाद पैसा जुटाने के लिए जुआ खेलने के गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे।