आज ग्राम पंचायत मित्तियां के मित्तियां गांव के लिए बनाई गई सड़क के कार्य को पक्का करने के कार्य को आज नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने शुरू कर किया शीला न्यास और पंचायत मित्तियां में जनता की सुनी समस्याएं
नालागढ़ 23 नवंबर ( ): नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मित्तियां गांव के लिए अाज पक्का करने के कार्य को शुरू किया गया
और उन्होंने कहा कि आज इस सड़क को पक्का करने के काम को शुरू किया गया
और उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 80 लाख रुपए की लागत से मैथल से पराहनी होते हुए मितिया तक रोड को बनाया जा रहा है और इस रोड को अच्छे तरीके से बनाया जाएगा उन्होंने बताया कि इस रोड के 700 मीटर रोड की मित्तिया गांव के लिए आज टायरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है और मैथल से मित्तियां के लिए 2 किलो मीटर रोड की कटिंग कर दी गई है और बचे हुए रोड के कार्य को करने के लिए ज़मीन दारो ने अपनी जमीनों के एफिडेफिट दे दिए गए है अब बचे हुए कार्य को भी जल्दी से शुरू कर दिया जाएगा ताकि जमींदारों और आने जाने वाली जनता को बहुत लाभ होगा और उन्होंने कहा कि मितियां गांव वाले रोड के नाली , डंगे और पुलीया के बचे हुए कार्य के लिए टेंडर कर दिए गए हैं और बचे हुए कार्य को भी जल्दी शुरू कर दिया जाएगा
इस के बनने से जनता को आने जाने के लिए बहुत लाभ होगा
उन्होंने बताया कि जनता की ये बहुत पुरानी डिमांड थी कि इस सड़क के कार्य को करवाया जाए ताकि जनता को अपनी जमीनों को और माता के मन्दिर को आने जाने के लिए बहुत लाभ होगा इस रोड के कार्य को जल्दी पूरा कर दिया जाएगा और उन्होंने बताया कि रिया मातीयां के रोड को पक्का करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और मितियां गांव में जो घरो के उपर से बिजली की तारे गई है उनको शिफट करके सड़क के साथ साथ कर दिया जाएगा इसके कार्य को भी जल्दी ही करवा दिया जाएगा इसके करने से भी बहुत लोगों को लाभ मिलेगा ,और उन्होंने बताया कि यहां पानी की किलत को दूर करने के लिए न्यी स्कीम को बनाया जाएगा ताकि जनता को पानी की किसी प्रकार की कोई कीलत ना हो और और तमडोह गरलोह के लिए बिजली की किल्लत को दूर करने के लिए नए ट्रांस फार्म लगाया जाएगा, और उन्होंने बताया कि जलनी सिद्ध बाबा मन्दिर के लिए भी सड़क मार्ग से जोड़ दिया गया है अब यहां शरदालुओं को आने जाने के लिए बहुत लाभ होगा उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने पंचायत में स्वीकृत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया। ओर जनता की समस्याओं को सुना।
उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से प्रधानमत्री सड़क योजना, अनुसूचित जनजाति घटक, मुख्यमंत्री सड़क योजना, और बीबीएनडीए के तहत नालागढ़ में सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं और जो सड़के बनी है उन्हें पक्का किया जा रहा है और जहां पर अभी नहीं है उन्हें बनाया जा रहा है
उन्होंने बताया कि आज जिन जिन कार्य को शुरू करवाये गए है उनका कार्य जल्दी पूरा कर दिया जाएगा जिससे कि जनता को बहुत लाभ होगा और जनता को कोई समस्या का सामना ना करना पड़ेगा
और उन्होंने बताया कि पंचायत में गलियों के कार्यों को ज्यादा तर कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया है।
ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन दिया ।
और उन्होंने कहा कि अधिकारियो और कर्मचारियों को समय समय पर निर्देश दिए जाते हैं ताकि जनता के कार्य को जल्दी से जल्दी हल किया जाए। और उन्होंने बताया कि इस पंचायत की गलियों और सड़कों की 75% समस्याओं को पूरा कर दिया गया है और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और बिजली पानी सड़कों की समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा रहा है।
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है प्रदेश मे केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है उन्होंने बताया कि भिन भिन योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है ओर राज्य ओर केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं शुरू की जाती है।
के एल ठाकुर ने कहा की इन कार्य को करवाने के लिए लोगों ने अपनी इस मांग को उनके समक्ष रखा था और जनता के लिए धन उपलब्ध करवा कर इनके कार्यों को शुरू करवा दिया गया है और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि जनता के अन्य कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाए ओर सभी कार्यों के निर्माण क्वाल्टी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके।
इस मौके पर प्रधान भूपिंदर सिंह बेदी, रविन्द्र कुमार, जीत सिंह, पंच कमल चंद मोहिंदर सिंह, प्रकाश चंद , रत्न लाल, हकम चंद, जोगिंद्र सिंह,बिर सिंह ,अन्य गन मान्य व्यक्ति मौजूद रहे