रामपुर उपमंडल के कुमारसेन में एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग में झुलसकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। आग से व्यक्ति का पूरा शरीर जल गया। पुलिस ने घटनास्थल पर व्यक्ति के अवशेष बरामद किए हैं। मामला घड़ावटी गांव में शनिवार को पेश आया। मृतक युवक नेपाली मूल का है। उसकी पहचान राजू के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजु गांव के बागवान गिरीश गौतम के सेब बगीचे में काम करता था। कई सालों से वह बगीचे के पास बने अस्थायी मकान (ढारे) में रह रहा था। आज सुबह गांव वालों को पता चला कि ढारे में आगजनी हुई है और अंदर सब राख हो चुका है। इसके बाद कुमारसेन पुलिस मौके पर पहुंची और ढारे के भीतर एक व्यक्ति के अवशेष बरामद हुए।
डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि आग से यहां रहने वाले नेपाली व्यक्ति की मौत हुई है। इस संबंध में सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।