हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमियत यह रही की किसी की जान का नुक्सान नहीं हुआ। पर आग लगने से गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर जिला सोलन के जाबली के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि चलती कार के इंजन में अचानक आग लग गई। रेनॉल्ट डस्टर कार चंडीगढ़ से सोलन की ओर आ रही थी कि अचानक चलती कार के इंजन से धुंआ उठता देख चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
गाड़ी के इंजन में आग लग गई थी। इसी दौरान वहां थोड़ी दूरी पर फोरलेन कंपनी का पानी का टैंकर खड़ा था, जिसे घटना के बारे बताया गया और मौके पर बुलाया। टैंकर के पानी से कार के इंजन में लगी आग कर काबू पाया गया। इस आगजनी से गाड़ी के इंजन को काफी नुकसान हुआ है। जबकि गाड़ी में सवार चालक सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कुछ समय पहले हुआ है।