भूकंप के लगातार आ रहे झटकों ने हिमाचल के लोगों को भयभीत कर दिया है। अब राजधानी शिमला की धरती भूकंप से हिली है। शिमला में आज दोपहर 1:20 बजे भूकंप के झटके लगे। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.5 आंकी गई। भूकंप का केंद्र शिमला क्षेत्र और इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। अक्टूबर माह में दूसरी बार शिमला भूकंप से हिला है। इससे पहले 13 अक्तूबर को यहां 3.1 की तीव्रता का भूकंप आया था।
गौर हो कि हिमाचल के विभिन्न इलाकों में पिछले 4 दिन में 3 बार भूकंप आ चुका है। जिससे लोग ख़ौफ़ज़दा हैं। बीते 24 अक्टूबर को बिलासपुर और 23 अक्तुबर को चम्बा में भूकम्प के झटके लगे। भूकंप की तीव्रता 3.2 और 2.7 मापी गई थी। बीते कई वर्षों से हिमाचल में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। साल 1905 में कांगड़ा जिला में आये विनाशकारी भूकम्प में 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे।