जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज की सयुंक्त अध्यक्षता में छात्रों की प्रमुख समस्याओं को लेकर जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया,इस मौके पर प्रदेश महासचिव एवं जिला बिलासपुर के प्रभारी ईशान ओहरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे उनके साथ प्रदेश महासचिव रजनीश मेहता भी मौजूद रहे।धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार व विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई,आशीष ठाकुर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस निगम भण्डारी के दिशानिर्देशनुसार यह धरना प्रदर्शन किया गया,आशीष ठाकुर ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन छात्रों की मुख्य मांगो को लेकर किया गया,धरना प्रदर्शन के माध्यम से युवा कांग्रेस ने मांग की है कि विश्विद्यालय के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाए और तृतीय वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षायें करवाई जाए उन्होंने कहा कि जब छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है तो परीक्षाएं ऑनलाइन क्यों नही,आशीष ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय के सभी छात्रों को वेक्सिनेशन उपलब्ध करवाई जाए,उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के दौरान जिन छात्रों के परिवार के सदस्यों की जान चली गई है उन विद्यार्थियों को मुक्त में शिक्षा दी जाए।इस मौके पर सदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु,नैना देवी युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुलवीर भड़ोल,घुमारवीं उपाध्यक्ष आशीष शर्मा,झंडूता महासचिव कार्तिक चंदेल,सदर महासचिव गौरव शर्मा,सोशल मीडिया संयोजक नितेश राणा,परिषर अध्यक्ष घुमारवीं गौरी शंकर,मनीष,शिवांक व अन्य युवा उपस्थित रहे।