राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में 100 लोगों को कोविड-19 के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेकसीन लगाई गई। Nपीएचसी धुन्दन की वैक्सीनेशन टीम ने आशा वर्कर्स के साथ मिलकर 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 100 लोगों का टीकाकरण किया। स्कूल की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी पीसी बट्टू ने इस अभियान मे पूर्णकालीन कार्य कर टीम का सहयोग किया। एनएसएस के स्वयं सेवियों ने अपने घरों से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर सराहनीय सहयोग किया।
कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष बट्टू जो कि वर्तमान में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्होल में कार्यरत है, उन्होंने भी इस अवसर पर सेवाएं प्रदान की। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एनएसएस इकाई तथा नम्होल और धुन्दन के कार्यक्रम अधिकारियों का उचित प्रबंधन तथा सकारात्मक सहयोग के लिए सहर्ष धन्यवाद किया।