हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनावों को लेकर सूबे में राजनीतिक उथलपुथल की ख़बरें तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां तीन दिन तक चले मंत्रणा के दौर के बाद सूबे की सत्तासीन पार्टी बीजेपी की तरफ से इन उपचुनावों में फ़तेह हासिल करने का दावा किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर अब सूबे के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी तीनों उपचुनाव क्षेत्र के लिए कमेटियों का गठन कर दिया है। इसके तहत पार्टी की तरफ से प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। इनके साथ ही चुनाव के लिए टीम भी गठित कर दी गई है। पार्टी के महासचिव रजनीश खिमटा सभी कमेटी के साथ समन्वयक का काम देखेंगे। पार्टी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने इसके लिए अपने निर्देश जारी कर दिए हैं।
यहां देखें, किस क्षेत्र का जिम्मा किसे सौंपा गया
- मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव: सह प्रभारी संजय दत्त और गुरकीरत सिंह कौटली की अगुवाई में मुकेश अग्निहोत्री के साथ आशा कुमारी, सुखविंदर सिंह सुक्खू और गंगू राम मुसाफिर को जिम्मा सौंपा है।
- जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव: पार्टी सह प्रभारी संजय दत्त की अगुवाई में राम लाल ठाकुर, कर्नल धनी राम शांडिल, हर्ष महाजन और हर्ष वर्धन चौहान को जिम्मा सौंपा है।
- फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव: पार्टी सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली की अगुवाई में जीएस बाली, चंद्र कुमार, राजेंद्र राणा की टीम बनाई है।
- वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी पहले ही तीनों उपचुनाव क्षेत्र में अपने नेता तैनात कर चुकी है। नीचे दी गई लिस्ट में देखें बीजेपी ने किसे और कहां का जिम्मा सौंपा है।
-
- मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव: महेंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में, फतेहपुर में मंत्री बिक्रम ठाकुर, राकेश पठानिया व सतपाल सिंह सत्ती को जिम्मा सौंपा गया है।
- जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, मंत्री राजीव सैजल व राजीव बिंदल को चुनावी कमान सौंपी गई है।
- फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव: उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर को प्रभारी नियुक्त किया जा चुका है। यहां वन मंत्री राकेश पठानिया सह प्रभारी और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती समन्वयक नियुक्त किए गए हैं।