हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत उनके पूरे परिवार की कोरोना रिपोर्ट देर रात निगेटिव आई है। सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चौपड़ा ने इसकी पुष्टि की है। बता दें बुधवार को सीएम ऑफिस के उप-सचिव का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। रिपोर्ट आते ही सीएम ने सचिवालय में प्रेस वार्ता समेत तमाम कार्यक्रम स्थगित कर दिए और सीधे अपने सरकारी आवास ओकओवर लौट गए। यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परिवार के साथ छह दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं।
सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी भी होम क्वारंटीन कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सीएम जयराम ठाकुर, उनके परिवार और 30 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए हैं। इसकी रिपोर्ट देर रात आई। कोरोना सैंपल प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जेसी शर्मा, सलाहकार आरएन बत्ता, ओएसडी टू सीएम महेंद्र धर्माणी, राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, निजी अंगरक्षक व अन्य निजी स्टाफ के लिए हैं। पांच दिन बाद फिर से इनका टेस्ट होगा। देर रात सीएम कार्यालय में संक्रमित निकले उप सचिव के संपर्क में आए दो अन्य पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा एक सुन्नी और एक सेना अस्पताल जतोग का मामला पॉजिटिव है।