पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एक गुप्त सूचना के के आधार पर उप निरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गश्त के दौरान गांव चतरा नजदीक तकीपुर में बाथू पुल की तरफ सड़क पर पैदल चल रहे युवक शिवेन वर्मा (23) निवासी भंगवार तहसील व जिला कांगड़ा से 41.4 ग्राम चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को देखकर युवक सहम गया और भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे धर दबोचा और उससे चरस बरामद की। स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।