पुलिस थाना की टीम ने गुप्त सुचना आधार पर एक व्यक्ति के कमरे से चरस बरामद की है पुष्टि एएसपी अशोक कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि सुचना मिली थी कि नरेश कुमार शास्त्री निवास देऊघाट में किराये के कमरे में रहता है और चरस बेचने का काम करता है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नरेश कुमार के कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कमरे से 85.36 ग्राम चरस बरामद की गई है।
मूल रूप से 40 वर्षीया नरेश कुमार पुत्र निक्कू राम निवासी गांव करगानू सनौर( राजगढ़) का रहने वाला है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।