चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर 20 से 23 साल के चार युवकों के कब्जे से 315.5 ग्राम चिट्टे (Heroin) की बड़ी खेप बरामद की गई है। इसकी कीमत 9 से 12 लाख रुपए के बीच होने की संभावना जताई जा रही है। चारों ही युवक एक कार में सवार होकर इस खेप को ले जा रहे थे। इसी बीच एसआईयू की टीम ने मंडीमनवा के समीप नाकाबंदी के दौरान कार को रोका। कार चला रहा युवक पुलिस को देख कर घबरा गया। तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद हुआ।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक रंकू, संजू, सुनील व सोनी कुल्लू के रहने वाले हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि चंडीगढ़ की तरफ से खेप को कुल्लू की तरह ही ले जाया जा रहा था। इतना भी साफ जाहिर हो रहा है कि युवकों द्वारा इतनी मात्रा में खेप अपने इस्तेमाल के लिए नहीं ले जाई जा रही होगी। अहम बात यह है कि कार पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।
उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने चिट्टे की खेप बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि चिट्टा कहां से खरीदा गया था। इसे कहां से डिलीवर किया जाना था या वो युवक खुद इसका इस्तेमाल करना चाहते थे।