राजधानी के न्यू शिमला में पार्क की गई कार बीती रात आग की भेंट चढ़ गई। आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।
पुलिस के अनुसार मारुती-800 (एचपी52ए-2027) न्यू शिमला के सेक्टर-3 में जेसीबी स्कूल के पास खड़ी थी, कि अचानक इससे आग की लपटें निकलना शुरू हो गईं। पुलिस को इसकी जानकारी राहगीरों से मिली। मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग की टीम ने आग पर जब तक काबू पाया, तब तक कार का फ्रंट हिस्सा पूरी तरह जल चुका था।
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार मालिक इरा तनवर की शिकायत पर न्यू शिमला पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी कार पिछले दो दिन से इसी जगह पर पार्क थी।
एएसपी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि कार में आग लगने की घटना की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं शरारती तत्वों ने इसे अंजाम तो नहीं दिया है।