नेशनल हाईवे 103 शिमला-धर्मशाला पर दधोल चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक व कार की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हुआ है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार कार डंगार की तरफ से आ रही थी और बाइक घुमारवीं की तरफ से आ रही थी। इसी दौरान दधोल के समीप दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने निजी कार से तुरंत सिविल अस्पताल घुमारवीं पंहुचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।