शिमला
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में अगली कैबिनेट बैठक सात जुलाई को यानी कल होनी तय हुई है। इस बैठक में सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम द्वारा 100 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ बसें चलाने का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। कल होने वाली कैबिनेट बैठक में जयराम सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकृती दे सकती है।
बता दें कि फिलहाल राज्य में 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी पर ही बसें चलाई जा रही है। जिस पर परिवहन निगम सरकार को बसों में सवारियों की क्षमता बढ़ाने की मांग कर रहा है। वहीं, इस मामले पर परिवहन निगम का कहना है कि अगर सरकार 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी बढ़ाने के आदेश जारी करती है तो प्रदेश और बाहरी राज्यों के रूटों में 3300 बसें चालाई जा सकेंगी।
जानें इस बैठक में क्या-क्या फैसले लिए जाने की है संभावना-
- पंजाब में जहां नया वेतन आयोग लागू भी कर दिया गया है। वहीं, इस बैठक में हिमाचल सरकार द्वारा भी इस पर चर्चा किए जाने का अनुमान है।
- 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी 15 तारीख के बाद से स्कूल बुलाने पर फैसला लिया जा सकता है।
- वहीं, सूबे में होने वाले आगामी उपचुनाव से पहले प्रदेश सरकार द्वारा कुछ बड़े ऐलान भी किए जा सकते हैं।
- इसके साथ ही प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ा तोहफा देते हुए जयराम सरकार कुछ पदों को भरने का भी ऐलान कर सकती है।
- प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा सूबे में खुलने वाली दुकानों के टाइम में भी परिवर्तन किया जा सकता है।
- राज्य में सभी पुस्तकालयों को 100 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ खोलने का फैसला भी कल कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हुए नए प्रावधान को लागू करने के लिए बुधवार को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।
- तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं लेने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड या समग्र शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय प्रश्नपत्र तैयार करेगा।