हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक का आयोजन आज होना है। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार यानी कि 23 जून को इस बैठक का आयोजन किया जाना तय हुआ था।
जिसके बाद बीते कल खबर सामने आई कि कैबिनेट बैठक की तारीख में परिवर्तन किया गया है और अब इस बैठक का आयोजन मंगलवार को ही किया जाएगा। बैठक राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में होगी। वहीं, यह बैठक कई सारे स्थगित पड़े निर्णयों की वजह से और भी ज्यादा अहम् हो जाती है।
इन एजेंडों पर भी होगा मंथन
- पंजाब के छठे वेतन आयोग के बारे में हो सकती है चर्चा
- राज्य से बाहर और अन्य राज्यों से हिमाचल के लिए अंतरराज्यीय बसें शुरू करने का मामला
- बाहर से आने वाले लोगों के पंजीकरण की प्रक्रिया पर भी फिर से बात होगी। इस प्रक्रिया में अधिक ढील देने पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से फै लने की आशंका है। ऐसे में सख्ती की जा सकती है।
- कारोबारी कह रहे हैं कि उन्हें पांच बजे के बाद भी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। इस बारे में भी विचार हो सकता है।
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में इस समय 2500 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। जब तक यह आंकड़ा एक हजार से नीचे नहीं आ जाता, ढील देना भारी पड़ सकता है। महकमे ने कैबिनेट के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया है।
इसमें स्वास्थ्य सचिव कोरोना की वास्तविक स्थिति के बारे में प्रस्तुति देंगे। हालांकि, विभाग कह रहा है कि मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएं। पुजारी मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन लोगों की भीड़ उमड़ने से कोरोना फैलेगा। हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाया है। दो हजार से ज्यादा लोगों की इस लहर में जान गई है। एक्टिव मामलों का ग्राफ भी इसी लहर में बढ़ा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ढील देने के पक्ष में नहीं है।