शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज प्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक का आयोजन किया गया। सूबे में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले आयोजित की गई इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कई अहम् फैसले लिए गए हैं।
इस बैठक में प्रदेश सरकार ने सूबे में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब इनडोर कार्यक्रमों में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है।
तो वहीं, आउटडोर ग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले हर तरह के कार्यक्रमों में ग्राउंड की कपैसिटी के हिसाब से 50 प्रतिशत लोगों को बुलाने की मंजूरी दी गई है। यानी अगर कार्यक्रम स्थल की 5000 की क्षमता है तो 2500 लोगों को बुलाया जा सकता है।
दो से 13 अगस्त तक चलेगा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र
इसके अलावा जयराम कैबिनेट की बैठक में मानसून सत्र को लेकर अहम फैसला हुआ है, जिसके तहत हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र दो अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा।