खंड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद डॉ0 संदीप शर्मा ने रविवार को कोठिया जाजर पंचायत के कोरोना कंटेन्मेंट जोन वार्ड नंबर 4 टिक्कर रोड का दौरा किया गया तथा लोगों से बातचीत की गई। उन्होने स्थानीय सिविल अस्पताल ़ के प्रभारी डॉ0 हितेन्द्र गौतम और अस्पताल की स्वास्थ्य टीम के साथ भी विस्तार से चर्चा की और स्वास्थ्य टीम को आवश्यक निर्देश दिए । गौर रहे कि इस कोठिया जाजर पंचायत के वार्ड नंबर चार में गत 22 जुलाई को एक दंपति के करोनो टेस्ट पॉजीटिव आए थे जिसके चलते प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित करके सील कर दिया गया था ।
डॉ0 संदीप ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में एहतियात के तौर पर लिए सभी तीस कोरोना सैंपल नेगेटिव आए है । तदोपरांत बीएमओ पच्छाद द्वारा विधायक रीना कश्यप के साथ भी बैठक भी की गईं। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविदत भारद्वाज ने जानकारी दी कि सिविल अस्पताल राजगढ़ में अब लिए गए कुल 408 कोरोना सैंपल में से दो को छोड़कर सभी नेगेटिव आए हैं ।
इस मौके पर डॉ0 सचिन गौतम नोडल अधिकारी कोविड सैंटर सरांह, डॉ0 हितेन्द्र गौतम, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविदत भारद्वाज और नरवीर शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षिका इंदिरा पुंडीर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।