भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा स्पीति के कार्यकर्ताओं ने तोद घाटी में सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया। स्पीति भाजयुमो अध्यक्ष सोनम दोरजे और लाहौल स्पीति के भाजपा युवा नेता तन्जिन वंगज्ञाल तथा स्पीति बूथ कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्पीति तोद घाटी के लौसर,क्यामों, हल और पंगमो बूथ मेंं प्लास्टिक के बिखरे हुए पैकिट को इक्कठा कर जलाकर नष्ट किया और कूड़े कचरों के सफ़ाई की।
भारत तिब्बत समनवय संघ हिमाचल प्रांत के युवा मंत्री एवं भाजपा लाहौल-स्पीति के युवा नेता तन्जिन वंगज्ञाल ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा भविष्य में हर वो एक्टिविटी में अपनी भागीदारी सुनिचित करेगीं जो समाज हित में हो। व अपने लिए स्वरोजगार के अवसर ढूंढने में तत्पर रहेगीं।