औद्योगिक नगरी में देर रात को क्षेत्र में सनसनी फैल गई जब बाइक पर सवार 2 अज्ञात लोगों ने एक पिता व मासूम बच्चे पर एक के बाद एक 3 फायर किए। गनीमत रही कि इस दौरान पिता व बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। उधर, दोनों के चिल्लाने के बाद बाईक सवार मौके से फरार हो गए।
घटना बात्तामंडी में सामने आई है। पीडि़त अख्तर अली ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ सुरजपुर से बाईक पर आ रहा था। जैसे ही वह बात्तामंडी पंहुचा तो यहां पुल के समीप पल्सर बाईक पर सवार अज्ञात लोगों ने उन पर फायर करना शुरू कर दिया।
पहले फायर के बाद उसकी बाईक नीचे गिर गई। जिसके बाद वह व बेटा भी बाईक के साथ जमीन पर गिर गए। लेकिन बदमाशों ने फायर करना बंद नहीं किया। इस दौरान उन्होंने कुल 3 फायर किए और वह मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना से वह व उसका बेटा सहमें हुए हैं। रात में अंधेरा होने के चलते वह दोनों बदमाशों को पहचान नहीं पाए। उनके चिल्लाने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि उन्होंने रात को ही घटनास्थल का जायजा लिया है, इस दौरान मौके से इस्तेमाल किए गए तीन कारतूस बरामद हुए हैं। उनका कहना था कि इस मामले में फॉरेंसिक की राय भी ली जा रही है। बता दे कि पीड़ित भी बाइक पर सवार थे जो सूरजपुर में अपने घर लौट रहे थे।