हमीरपुर। पंजाब सरकार द्वारा अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए नया वेतन आयोग लागू करने का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद से यह बात फाइनल हो गई है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को भी जल्द ही नए वेतन आयोग को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए अब केवल सूबे के कर्मचारी प्रदेश की जयराम सरकार के फैसले की राह देखने में जुटे हुए हैं।
इस सब के बीच हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी अजीब से डिमांड उठी है कि सूबे में पंजाब वेतन आयोग को ना लागू किया जाए। यह मांग उठाई गई है हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने पंजाब वेतन आयोग को अनुचित करार देते हुए कहा है कि इसे हिमाचल में ना लागू किया जाए। बता दें कि पुराने कर्मचारियों को पंजाब वेतन आयोग से नाममात्र या कोई लाभ न मिलने से जहां कर्मचारी मायूस हैं।
वहीं 17 जुलाई 2020 के बाद हो रही भर्तियों में पंजाब सरकार ने सातवें वेतन आयोग के पे स्केल को लागू कर दिया है। इस कारण भर्ती हो रहे कर्मचारियों को काफी कम वेतन मिलेगा। पंजाब के स्केल ही हिमाचल में लागू होते हैं और ऐसे में सूबे की आगामी भर्तियों के स्केल यहां भी घटेंगे।