काफी अंतराल के बाद ग्राम पंचायत टाली के गाँव रौना, सरैल व दौलधार के वाशिन्दों को घर द्वार तक सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए माननीय पूर्व लोकप्रिय विधायक व प्रदेश भाजपा के मुख्यप्रवक्ता रणधीर शर्मा द्वारा भूमि पूजन कर विधिवत कार्य का सुभारम्भ किया गया।
इस सड़क पर लगभग 37 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।शर्मा द्वारा जनसभा को भी संबोधित किया गया और इस कार्यक्रम में स्थानिया जनता द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया।