सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा पड्डल मैदान में किन्नौर, शिमला, सिरमौर तथा सोलन जिला के युवाओं के लिए 06 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक भारतीय थल सेना में भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।
निदेशक, भर्ती एआरओ शिमला कर्नल तनवीर सिंह मान ने बताया कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी पुरूष, सैनिक तकनीकी पुरूष, सैनिक तकनीकी उड्डयन तथा सैनिक तकनीकी पदों के लिए होगी।उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा मापदंड व योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला हिप्र द्वारा 06 अगस्त, 2020 को जारी अधिसूचना भारतीय सेना की वैबसाईट पर देख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे उम्मीदवार जो सेना भर्ती रामपुर बुश्हैर शिमला में सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा 16 फरवरी, 2020 को जारी अधिसूचना के तहत पहले ही पंजीकृत हो चुके हैं को भी दोबारा पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने उम्मीदवारों को दलीलों व धोखेबाजों से दूर रहने की भी सलाह दी है।