अर्की उपमण्डल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के राहु गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। पंचायत के उप प्रधान जोगेंद्र सिंह कौशल के नेतृत्व में युवाओं ने गांव की बावड़ियों की साफ सफाई की। इस मौके पर नेहरू युवा मंडल राहु के सदस्यों ने बावड़ियों की साफ सफाई की। इस दौरान उन्होंने बावड़ियों में जमे गाद को निकालकर सफाई की। उसके बाद उसमें ब्लीचिंग पाउडर भी डाला।
जोगेन्द्र सिंह कौशल ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, इसलिए स्थानीय बावड़ियों की सफ़ाई का जिम्मा उन्होंने स्वयं उठाया है ताकि बरसात में भी पेयजल स्रोतों का पानी पीने योग्य रह सकें। गांवो में आज भी लोग पीने के लिये बावड़ियों से ही पानी लाते है, हालांकि जलशक्ति विभाग द्वारा घर -घर नलों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाती है। जोगेंद्र ने बताया कि वे पूरी पंचायत में सभी युवाओं एवं ग्रामीणों को साथ लेकर सभी प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने की मुहिम चलाएंगे।
उन्होंने बताया कि राहु गांव में बावड़ियों की सफाई के बाद उन्होंने अन्य ग्रामीणों से भी इन जलस्रोतों की सफाई रखने का आह्वान किया। इस मौके पर युवक मण्डल राहु के प्रधान अतुल सिंह राजपूत, उपप्रधान विनय कुमार और यतिन कौशल सहित अन्य युवाओं ने भी सहयोग दिया।