पूह उपमंडल के तहत चांगों में एक आल्टो कार सड़क पर ही पलटने से वाहन में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार में सवार चालक टाशी नेगी (34) निवासी शलखर चांगो से शलखर की ओर जा रहा था। चांगों से कुछ दूरी पर ही गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपये की राशि दी गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।