राजधानी के ढली थाना अंतर्गत जुन्गा इलाके में एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिये आईजीएमसी (IGMC) में भर्ती किया गया है। दुर्घटना रात 12 बजे के करीब डुब्लू गांव के पास हुई। तीनों मृतक इसी गांव के रहने वाले थे। इनकी पहचान गोबिंद, राजेश और प्रमोद के रूप में हुई है। मृतकों की आयु 24 से 32 वर्ष के बीच है और इनमें दो आपस में रिश्तेदार हैं। हादसे में रविकांत घायल हुआ है।
पुलिस के मुताबिक रविकांत अभी बेहोशी की हालत में है और अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पिकअप का कौन चला रहा था? प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि रात को आखिरी बस छूट जाने पर युवकों को घर लाने के लिए गांव का युवक अपनी पिकअप ले कर गया था।
दुर्घटनाग्रस्त हुई पिकअप का नम्बर (एचपी 63ए-0605)है और हादसे के वक्त इसमें 4 युवक सवार थे। आधी रात को जुन्गा चौकी से पहुंचे पुलिस का दल राहत व बचाव कार्य में जुटा और हताहतों व घायलों को खाई से निकाला गया।
एसपी शिमला मोहित चावला ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है।