चौपाल के रियूनी में एक मारुति कार सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। बीती मध्यरात्रि के बाद हुए इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मृतक के बेटे संग चार चोटिल हुए हैं।
कार (एचपी 08ए-4347) सैंज से चौपाल की तरफ आ रही थी। रात सवा एक बजे ग्लू के पास रियूनी नामक स्थान पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार खाई में लुढ़क गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पांचों को घायलावस्था में चौपाल अस्पताल पहुंचाया, जहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत करार दिया।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र गांव चौकिया डाक घर व तहसील चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई है। चार व्यक्ति इस दुर्घटना मे घायल हुए हैं, जिनमें 3 को गंभीर चोटें आने से शिमला रैफर किया गया है, जिनमें मृतक मोहन सिंह का बेटा भी शामिल है।
घायलों की पहचान 18 वर्षीय जितेंद्र पुत्र समोहन सिंह गांव चौकिया, 19 वर्षीय अक्षय चंदेल पुत्र मोहर सिंह गांव बोधना, 35 वर्षीय सुशील नेगी गांव बोदना और गाड़ी मालिक 26 वर्षीय भारत भूषण पुत्र रणजीत गांव शाणग डाकघर झिकनीपुल तहसील चौपाल शामिल हैं।
डीएसपी चौपाल राज कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा गाड़ी चालक के खिलाफ थाना चौपाल में धारा 279, 337 व 304A के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।