शिमला/रामपुर।
शिमला जिला के ननखड़ी तहसील में नालाबन के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो महिलाओं की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि तीन गंभीर रूप से घायल महिलाएं खनेरी अस्पताल में दाखिल है। इस कार में सभी महिलाएं सवार थी हादसे के कारणों का अभी तक कोई पता नह चला है।
जानकारी के मुताबिक करीब 4.00 बजे दिन नालावन के पास एक गाडी न0 CH 04B-5870 SENTRO कार जो की नालावन के पास हादसा ग्रस्त होकर करीब 50 मीटर नाले में जा गिरी। गाडी में चालक सहित 5 महिलाए सवार थी। जिसमें 2 महिलओ की मौका पर ही मृत्यू हुई व 3 को इलाज के लिए CHC ननखरी ले जाया गया है। हादसा में मृत्को व घायलो की सूची निम्न प्रकार से हैः-
मृत्कः-
1चालक आलमा खून्द पत्नी स्व0 कृष्ण चन्द निवासी गांव अडडू डाकघर दनावली तहसील ननखरी जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 57 वर्ष ।
2 गरजा देवी पत्नी प्रेम सिहं पता उपरोक्त । व उम्र 47 वर्ष।
घायलो में
1 मीरा देवी पत्नी केदार खून्द पता उपरोक्त । व उम्र 47 वर्ष
2 शकुन्तला दवी पत्नी हीरा नन्द पता उपरोक्त । व उम्र 40 वर्ष ।
3 सत्या देवी पत्नी सतपाल निवासी गांव चेवडी डाकघर दनावली तहसील ननखरी जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 38 वर्ष