जानकरी के अनुसार तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के गांव तुलाह से हराबाग बारात लेकर जा रही अल्टो कार (HP11-5288) अनियंत्रित होकर करीब 20 फुट से अधिक नीचे लुढ़क गई। कार में 5 लोग सवार थे। यह शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे बारात के साथ जा रहे थे, जिस दौरान यह हादसा पेश आया। उपचार के लिए घायलों को सिविल अस्पताल लडभड़ोल ले जाया गया, जहां पर तैनात डॉ अंकुश भारद्वाज ने उनका उपचार किया।
घायलों में अंजना देवी (20) निवासी गरोरू, नीलम( 23)निवासी शिमला, सोनिया (19) वर्षीय निवासी बैरी, विजय कुमार निवासी तुलाह शमिल हैं जबकि कार चालक को हल्की खरोंच आई हैं। सिविल अस्पताल लडभड़ोल में तैनात डॉक्टर अंकुश भारद्वाज ने बताया कि हादसे में घायल हुए 4 लोग खतरे से बाहर हैं। घायलों के एक्स-रे करवाए जा रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो मरीज को रैफर भी किया जाएगा, नहीं तो उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी, वहीं घायल परिजनों के अनुसार इस हादसे की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं करवाई गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं।