जिला किन्नौर के सांगला छितकुल सड़क मार्ग पर खरोगला नामक स्थान पर एक बलेरो गाड़ी के खाई में गिरने से 4 युवकों की मौत ही गई, जबकि 3 युवकों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला आया है। इस दर्दनाक हादसे में मौत का शिकार हुए 3 युवक सांगला गांव के और एक युवक बोनिंग सारिंग का है जबकि घायल हुए 3 युवक भी सांगला के हैं।
ये सभी युवक बलेरो गाड़ी एचपी 25 ए 2626 में सवार होकर रक्षम से सांगला की ओर आ रहे थे कि खरोगला नामक स्थान पर गाड़ी गहरे नाले ने गिर गई जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक की मौत सीएचसी सांगला ले जाते हुए हुई। हादसे में घायल तीन युवकों को सीएचसी सांगला में प्राथमिक उपचार देने के बाद रामपुर रेफर कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार और घायलों को 5- 5 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही