शिमला
शिमला के चौपाल मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्राप्त 36 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र हीरा सिंह चौपाल के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है की मनोज लजोठ में घर के साथ सड़क किनारे अपनी कार को पार्क कर रहा था।पार्क करते समय कार एचपी 08 ए 5954 सड़क से बाहर चली गई और सड़क से नीचे एक घर के लेंटर पर जा लुढ़की। कार ज्यादा दूर तो नहीं गई, लेकिन चालक मनोज कुमार की इस हादसे में मौत हो गई।