बिलासपुर (सुभाष)
राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर धारकांशी के समीप एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गम्भीर घायल हो गए। जिसके इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से एफ आर यू अस्पताल भेजा गया। घायल मोटरसाइकिल सवार विजय कुमार निवासी कुटेहला अपनी बाइक पर बिलासपुर की तरफ जा रहा था। घटनास्थल से ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना स्वारघाट की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल विजय कुमार को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से एफ आर यू अस्पताल नालागढ़ भेजा गया। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।