चायल के तहत आने वाले गांव टकरेना में एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने घर से दूर जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी की। मृतिका की पहचान इंद्रा (35) पत्नी बाल कृष्ण के तौर पर हुई है। इंद्रा के दो बच्चे भी हैं। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया है। हालांकि ये पता नहीं लग पाया है कि महिला ने ये कदम क्यों उठाया। कहा जा रहा है कि इंद्रा पीछे कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी है।