प्रदेश में अब तक विभिन्न स्थानों पर 54 बर्फानी तेंदुओं की उपस्थिति दर्ज की गई है। बर्फानी तेंदुआ हिमाचल का राज्य पशु भी है। इसी प्रोजेक्ट स्नो लेपर्ड के तहत प्रदेश के दस स्थानों में 155 जगहों पर इन 54 बर्फ़ानी तेंदुओं की गिनती की गई है।
नेचर कंजरवेशन फाउंडेशन मैसूर और राज्य वन्यजीव प्राधिकरण के की ओर से चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिम तेंदुओं की गणना के अलावा उनके रहने के स्थानों को चिह्नित कर उनके संरक्षण और उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लोगों को जीवन यापन के वैकल्पिक साधन मुहैया कराना है ताकि वह हिम तेंदुओं की दिनचर्या से दूर हो सके।
पीसीसीएफ वन्यजीव डॉ. सविता ने बताया कि 31 मार्च 2021 तक यह प्रोजेक्ट पूरा होना है। बताया कि फिलहाल 21 मार्च तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार 54 हिम तेंदुओं को राज्य के दस इलाकों में स्थित 155 स्पॉट पर चिह्नित किया गया है। बता दें, हिमाचल के लाहौल, स्पीति, पांगी, किन्नौर, भरमौर, बड़ा भंगाल, पिन पार्वती, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और रूपी व डोडराक्वार के अलावा उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के भी कई हिस्सों में यह प्रोजेक्ट तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में चल रहा है।