राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में दिनांक 23/11/2020 को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया जिसमे वर्धमान टैक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी ( हिo प्रo) द्वारा सीधी भर्ती की गई संस्थान के प्रधानाचार्य ओंकार सिंह ने बताया कि इस भर्ती में 30 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार मुहैया करवाया गया l इस रोजगार में 62 प्रशिक्षु व अन्य 22 लोगों ने इसमें भाग लिया l
वर्धमान टेक्सटाइल से आए हुए अधिकारी रूप सिंह हाडा जी ने बताया कि चयनित बच्चों को 9250 रुपए मासिक वेतन व साथ में रियायती दर पर रहने के लिए हॊसटल व खाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी साथ में उन्होंने यह भी बताया कि कुछ बच्चे ट्रांसपोर्टेशन की वजह से साक्षात्कार के लिए संस्थान में नहीं पहुंच पाए ऐसे बच्चे संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क करके सीधे ही वर्धमान बद्दी में आकर अपना साक्षात्कार दे सकते हैं l
संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार व दिनेश कुमार ने बताया की इलेक्ट्रिकल ट्रेड के लिए हैवेल्स इंडिया लिमिटेड बद्दी व इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए Triphase लिमिटेड, मोहाली से बातचीत चली हुई है वह बच्चों के लिए जल्द ही संस्थान में कैंपस इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा l