राजधानी में ऑकवुड जाखू में किराए के मकान में रह रही 23 वर्षीय युवती की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतका अर्की क्षेत्र के सुलग गांव की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक मृतका हाईकोर्ट की एडवोकेट के कार्यालय में बतौर सहायक कार्य करती थी।
पुलिस का कहना है कि युवती को कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह करंट लगना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है। एसएफएल की टीम से मौके का निरीक्षण करने का आग्रह किया गया है। घटनास्थल का जायजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी ने लिया। एसपी ने घटना की पुष्टि की है।