जिला में बंजार के फागू पुल के पास पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया । एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बंजार पुलिस का एक दल जब फागू पुल के पास था तो इस दौरान एक वाहन (एचपी 29बी-5110) की शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका और तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने युवकों के पास 1 किलो 515 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस ने ट्रक में सवार दो व्यक्तियों में मनजीत सिंह(35) पुत्र जगदीश जमठाला लडभडोल जिला मंडी और अश्वनी राणा(33) पुत्र रणवीर पेहड बैजनाथ जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दिया है और चरस को अपने कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।