शिमला
प्रदेश की धरती एक बार फिर सब भूकंप के झटको से दहल गई है। प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में शुक्रवार तड़के ये हल्के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है.जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति में शुक्रवार सुबह 2.43 मिनट पर भूकंप आया.
इस दौरान भकूंप की तीव्रता 3.3 रिक्टर स्कैल मापी गई. क्योंकि लोग इस दौरान गहरी नींद में थे, इसलिए भकूंप को महसूस नहीं कर पाए.