कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल हैल्थ केयर योजना-हिमकेयर कार्ड बनाने और नवीनीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले यह तिथि 30 जून तक ही थी।यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने दी।
उन्होंने बताया कि हिमकेयर के अन्तर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये के निःशुल्क ईलाज की सुविधा का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में इसके अन्तर्गत 5.50 लाख परिवार शामिल हैं और 201 अस्पताल योजना के अन्तर्गत पंजीकृत हैं, जिनमें से 63 निजी अस्पताल हैं। इस योजना के अन्तर्गत 90969 लाभार्थियों ने 81.64 करोड़ रुपये से अधिक के निःशुल्क ईलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त कर लिया है।
धीमान ने बताया कि अभी तक 76660 नए परिवारों ने पंजीकरण करवाया और 73331 परिवारों ने नवीनीकरण करवाया है। योजना के अन्तर्गत निर्धारित प्रीमियम शून्य रुपये से लेकर 1000 रुपये तक है। इसके अतिरिक्त लोकमित्र केंद्र में 50 रुपये शुल्क देना होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सभी योजना के अन्तर्गत पंजीकरण करवाएं ताकि बीमारी के समय उन्हें किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े और योजना के अन्तर्गत निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त हो करें।