हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार (Dr YS Parmar) पर आधारित प्रदेश का पहला पहाड़ी गीत रविवार को सोलन में लांच हुआ। गीत को “हिमाचली सांग्स टीवी” यू ट्यूब चैनल पर लांच किया गया है। गीत को साहित्यकार और अध्यापक प्रेम पाल आर्य द्वारा लिखा गया है, जबकि सुदर्शन दीवाना ने इसे स्वर दिया है।
लॉन्चिंग डॉ यशवंत परमार के पौत्र आंनद परमार ने पोस्टर लांच कर की।सुदर्शन दीवाना ने कहा कि यह गीत डॉ परमार की जीवनी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इस गीत के माध्यम से वह डॉ परमार के जीवन के बारे में बताया गया है। उनका प्रयास है कि आज की युवा पीढ़ी भी गीत के माध्यम डॉ परमार की जीवनी से परिचित हो।