खाद्य आपूर्ति विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड बनाने से इनकार कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब पंचायत सचिव ही लोगों के राशनकार्ड बनाएगा।
इस संबंध में विभाग ने पंचायती राज विभाग को एक पत्र लिख कर पंचायत सचिवों को राशनकार्ड बनाने के लिए कहा है।विभाग भी लोगों के राशन कार्ड बनाने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन इससे पहले पंचायती राज विभाग ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से पंचायत सचिवों को राशनकार्ड बनाने का प्रशिक्षण देने को कहा है।
खाद्य आपूर्ति विभाग पंचायत सचिवों को राशनकार्ड बनाने की ट्रेनिंग देगा। ये सारी प्रक्रिया ऑनलाइन से जुड़ी है, लिहाजा संचिवों को लोगों से फार्म लेकर उसे ऑनलाइन करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
शहरी क्षेत्रों में खाद्य निरीक्षक ही राशन कार्ड बनाएंगे। 2013 से पहलें भी पंचायत सचिव ही राशनकार्ड बनाते थे।